Home खेल महिला विश्व कप: पाकिस्तान पर श्रीलंका की बड़ी जीत की उम्मीद

महिला विश्व कप: पाकिस्तान पर श्रीलंका की बड़ी जीत की उम्मीद

34
0
Jeevan Ayurveda

कोलंबो
सेमीफाइनल में जगह बनाने की मामूली उम्मीदों के बीच श्रीलंकाई टीम शुक्रवार को महिला विश्व कप में पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंका फिलहाल चार अंकों और माइनस 1.035 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए चामरी अटापट्टू की अगुआई वाली टीम को पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा और अनुकूल नतीजों की भी उम्मीद करनी होगी जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की उसके दोनों बचे हुए मुकाबलों में हार भी शामिल है।

 साथ ही श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड रविवार को पांचवें स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड (जिसके भी चार अंक हैं) को हरा दे। श्रीलंका ने अभी तक एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता, तीन गंवाए और दो मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे। टीम को उम्मीद होगी कि शुक्रवार को बारिश खलल नहीं डाले। वैसे बारिश ने लगातार मुकाबलों में खलल डाला है। दूसरी ओर पाक की टीम प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेलेगी। पाक टीम छह मैच में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। टीम चार मैच हारी जबकि दो मैच बेनतीजा रहे।

Ad

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here