छत्तीसगढ़

एक लाख के इनामी के साथ 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वरार्टू के तहत 1 एक लाख के इनामी सहित कुल 5 नक्सली, जिसमें दो महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली कटेकल्याण एवं इन्द्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 लाख के इनामी कोसरू उर्फ कोहला अलामी, निवासी परलनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर, (कुसमेली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष)। बदरू अलामी, निवासी परलनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर, (कुसमेली पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष)। विज्जा माड़वी, निवासी ऐटेपाल टक्कोपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष)। माड़के कवासी, निवासी जियाकोड़ता डोंगरीपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत केएएमएस सदस्या)। हड़मे मण्डावी, निवासी जियाकोड़ता डोंगरीपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत केएएमएस सदस्या) के द्वारा बंद के दौरान रोड खोदना, पेड काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल थे। लोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक 164 इनामी नक्सलियों सहित कुल 644 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Back to top button