उत्तर प्रदेश

गोंडा में पुलिस एनकाउंटर, मेले में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

गोंडा  

यूपी के गोंडा जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र में चेहल्लुम के मेले में युवक शाकिब की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी अली हुसैन उर्फ लादेन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी शिवराज ने बताया कि दौलतपुर ग्राम में मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस फोर्स ने उसे घेर लिया। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने फोर्स पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसमें पैर में गोली लगने से आरोपी लादेन घायल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।

ये है घटनाक्रम:
बीते सोमवार की शाम कोतवाली देहात क्षेत्र के फिरोजपुर ग्राम पंचायत में चेहल्लुम  का मेला देखने  शाकिब पुत्र सलामत निवासी विशु नागा टपरा और तस्लीम पुत्र अलीम गए थे। जहां चाकू से प्रेम हमलावरों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया था। इसमें शाकिब की मौत हो गई थी।

 

Back to top button