राजनीति

लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच एनडीए को विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए से कड़ी टक्कर मिली: संजय राउत

मुंबई
लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच एनडीए को विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए से कड़ी टक्कर मिली है। भाजपा को सीटों का नुकसान हुआ है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने चुनाव में 'खेला' रचा है।

एग्जिट पोल के नतीजे निकले झूठे
संजय राउत ने कहा, 'देश में बदलाव होने जा रहा है। हम इसे सकारात्मक रूप से देखते हैं। एग्जिट पोल जो हमें 100 सीटें भी नहीं दे रहे थे। आज कह रहे हैं कि सरकार बनेगी।'

भाजपा को नहीं मिला बहुमत
उन्होंने कहा कि बीजेपी और सीटें हारेगी। वे 240 से नीचे आ जाएंगे। संजय राउत ने कहा, देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी है। भाजपा को बहुमत नहीं मिला है। लोगों ने बीजेपी को जवाब दिया है, जिसने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टियों को तोड़कर अन्याय किया है।

लोग सड़कों पर उतर आएंगे
शिवसेना नेता ने कहा कि अगर वे (भाजपा) तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश करेंगे, तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे। इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई दक्षिण मध्य सीट जीत ली है। एनसीपी (अजित पवार) ने एक सीट जीती है।

Back to top button