मध्यप्रदेश

शिवपुरी में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड किया

 शिवपुरी

शिवपुरी के खनियाधाना थाने में पदस्थ ASI सुकल मरावी ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने अपने सिर में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी। घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार सुबह उनका शव मिला।

उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आत्महत्या करने से पहले मरावी रात की गश्त करके पुलिस थाने लौटे थे. उनकी आत्महत्या की खबर लगते ही एसडीओपी प्रशांत शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे. मरावी की आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. वह यहां किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिंक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है.

सुकल मरावी की आत्महत्या की खबर सुनकर शिवपुरी एसपी भी मौके की ओर रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मरावी ने एक कॉन्सटेबल के कमरे में आत्महत्या की. उस वक्त कॉन्सटेबल भी रात की गश्त में गया था. पुलिस ने कॉन्सटेबल के कमरे को सील कर दिया है. दूसरी ओर, शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई है. यह सनसनीखेज खबर सुनकर लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. कई लोगों ने कहा कि उन्हें इस बात यकीन नहीं हो रहा कि कोई पुलिसवाला खुद को गोली मारकर ऐसे आत्महत्या कर सकता है.

 लड़की की हत्या के आरोपी के घर चला बुलडोजर
दूसरी ओर ग्वालियर में पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन अक्षया यादव की हत्या कर हड़कंप मचाने वाले आरोपी के घर पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. मुख्य आरोपी सुमित रावत के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीते दिन ही पुलिस ने 30 हजार के इनामी सुमित सहित सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उसने भागने की कोशिश की जिसमें उसका पैर टूट गया. उसका इलाज जारी है.

 

 

Aakash

Back to top button