व्यापार

एशिया के सबसे अमीर अब अडानी नहीं … 16 महीने बाद लौटी थी बादशाहत, चार दिन में ही छिना ताज

मुंबई

शेयर बाजार (Stock Market) में चुनावी नतीजों वाले दिन (Election Result Day) मंगलवार को सुनामी देखने को मिली थी. इस बीच जहां शेयर बाजार इन्वेस्टर्स के लाखों करोड़ रुपये झूब गए, तो वहीं दिग्गज भारतीय अरबपतियों (Indian Billionaire) को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. गौतम अडानी से मुकेश अंबानी तक की दौलत में बड़ी गिरावट आई. हालांकि, सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani को उठाना पड़ा और उन्हें दोहरा झटका लगा है. एक ओर जहां बाजार में गिरावट के चलते उनके 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए, तो वहीं नेटवर्थ घटने के कारण उनसे एशिया के सबसे अमीर इंसान (Asia's Richest Person) का ताज भी छिन गया.

एक दिन में इतनी घट गई अडानी की दौलत

मंगलवार को जैसे-जैसे Lok Sabha Election Result आते जा रहे थे, शेयर बाजार गिरने का नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा था. दोपहर 12 बजे के आस-पास तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 6000 अंक से ज्यादा फिसल गया था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 1900 अंक से ज्यादा टूट गया था. हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते करीब सेंसेक्स में 2000 अंकों और Nifty 50 में करीब 700 अंकों की रिकवरी देखने को मिली. शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट में अरबपति गौतम अडानी को बड़ा नुकसान हुआ है. Bloomberg Billionaire Index के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ एक ही दिन में 24.9 अरब डॉलर या 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई. इस गिरावट के बाद Gautam Adani Net Worth 100 अरब डॉलर से नीचे पहुंचकर 97.5 अरब डॉलर रह गई.

फिर मुकेश अंबानी बने एशिया के नंबर-1 अमीर

नेटवर्थ में आई कमी के चलते टॉप अरबपतियों (Top Billionaires) की लिस्ट में उनकी रैंकिंग पर बुरा असर पड़ा. गौतम अडानी बीते दिनों ही मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए 111 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें पायदान पर पहुंचे थे और इसके साथ ही उनके सिर पर एशिया के सबसे अमीर इंसान का ताज सज गया था, लेकिन मंगलावर को अमीरों की लिस्ट में वो तेजी से खिसकते हुए 15वें पायदान पर पहुंच गए. इसके साथ ही एक बार फिर Asia's Richest Person का ताज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास पहुंच गया. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी को भी बीते कारोबारी दिन 8.99 अरब डॉलर का घाटा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) के साथ वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान हैं.

Adani के शेयर 23% तक टूटे थे

बीते कारोबारी दिन अरबपति Gautam Adani के शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर धराशायी नजर आए. दोपहर 12 बजे तक अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) 23%, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 20%, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) 20%, NDTV 20%, अडानी पावर (Adani Power) 18%, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share) 18%, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share) 16% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

16 महीने के बाद पाया था मुकाम

बता दें कि गौतम अडानी के लिए साल 2023 बेहद खराब साबित हुआ था. 24 जनवरी 2023 को जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी उसके हफ्तेभर के भीतर अडानी के शेयरों में आई सुनामी के चलते वह टॉप-3 से खिसकते हुए Top-10 Billionaires List से बाहर हो गए थे और फिर देखते ही देखते टॉप-30 से नीचे आ गए थे. इसके बाद इसी महीने 1 जून को करीब 16 महीने बाद वह फिर से एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए थे, लेकिन 4 दिन बाद ही उनसे ये ताज छिन गया.

 

Back to top button