मध्यप्रदेश
20 मोटरसाइकिल थाना शाहपुरा में आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को किये गय नीलामी
डिंडोरी
जिला डिंडोरी थाना शाहपुरा में 20 मोटरसाइकिल का आज किये गय नीलामी नीलामी के दौरान शाहपुरा एसडीएम काजल जावला, तहसील दार, थाना प्रभारी अखिलेश दहिया तथा पुलिस के जवान और ग्रामीण जन रहे मौके पर मौजूद थाना प्रभारी के द्वारा बोली लगाने के बाद ग्रामीण जन बोली लगाई ₹500 जमा कर बोली टिकट प्राप्त कर बोली में हुए शामिल 1 से 2 घंटा लगभग बोली जारी रहा जिसमें 20 मोटरसाइकिल हुआ नीलाम ग्रामीण जन बढ़ चढ़कर लिया भाग धुआंधार बोली जारी रहा खरीददार और थाना प्रभारी अखिलेश दहिया के बीच 20 के 20 मोटरसाइकिल हुआ नीलाम टीवीएस मोटरसाइकिल 3100 से बोली के शुरुआत थाना प्रभारी के द्वारा किया गया जोकि 27000 में नीलामी में पहुंची और नीलामी कर दिया गया।