मध्यप्रदेश

आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत शास्त्रीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आयुष्मान स्वास्थ्य मेलो का आयोजन

रतलाम
रतलाम जिले में 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान अभियान, देहदान जागरूकता अभियान, आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन, आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों को कार्ड का वितरण, सभी नागरिकों के आभा आईडी बनाए जाने एवं आयुष्मान ग्राम पंचायत का चिन्हांकन करने संबंधी कार्रवाई की जा रही है।

सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम जिले के शासकीय शहरी स्वास्थ्य केंद्र दिलीप नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर धामनोद, सेमलिया,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना, स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा सहित जिले के 207 हेल्थ एंड वैलनेस केदो पर आयुष्मान स्वास्थ्य मिलन का आयोजन कर गैरसंचारी रोग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एवं कैंसर संबंधित रोगों का स्क्रीनिंग एवं जांच कर लोगों का उपचार किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के आभा आईडी बनाकर प्रदान किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर ने ग्राम धामनोद पहुंचकर कार्यक्रम की समीक्षा की तथा अभियान के दौरान सभी गतिविधियों को निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार पूरा कर समय पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।

Back to top button