छत्तीसगढ़

वन अधिकार पट्टा देने में भूपेश सरकार देश में पहले नंबर पर: बैज

रायपुर
भूपेश सरकार के प्रयासो से वन अधिनियम के अंतर्गत पट्टे वितरण में छत्तीसगढ़ देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की आम आदमी को उसका अधिकार देने के लिये प्रतिबद्धता है कि वन अधिकार पट्टा वितरण में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल स्थान पर है। अप्रैल 2023 की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 457145 व्यक्तिगत तथा 45965 कम्युनिटी पट्टे इस तरह कुल 503110 पट्टे वितरित किये गये। जबकि उड़ीसा में अप्रैल 2023 की स्थिति में 456003 व्यक्तिगत तथा 7810 कम्युनिटी पट्टे इस तरह कुल 463813 पट्टे वितरित किये गये। इन दोनों राज्यों के बाद देश में तीसरे नंबर का राज्य मध्यप्रदेश है जहां व्यक्तिगत एवं कम्युनिटी पट्टे मिलाकर कुल 294585 पट्टे वितरित किये गये है।

बैज ने कहा कि राज्य में सामुदायिक वन संसाधन पट्टों का 2018 तक रमन सरकार के द्वारा एक भी पट्टे का वितरण नहीं किया गया थ, जबकि कांग्रेस सरकार ने 4306 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार अंतर्गत 19.01 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र का प्रबंधन हेतु ग्राम सभा को वितरित किये जा चुके है। इसमें भी छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है। पूर्ववर्ती रमन सरकार आदिवासियों और वन क्षेत्रों में रहने वालो को उनका हक देने की दिशा में उदासीन थी जिसके कारण वन क्षेत्र में रहने वालो को हमेशा भय बना रहता था कि वन विभाग और सरकार उनको उजाड़ न दे। लोगो के जीवन में स्थायित्व और उनको उनका हक देने के उद्देश्य से भूपेश सरकार ने प्राथमिकता से वन अधिकार पट्टो का वितरण किया यह कांग्रेस के नेतृत्व की मंशा भी थी। कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा के चुनाव के पहले भी कहा था हमारी सरकार बनने के बाद कांग्रेस पट्टे देगी और सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री ने उस वायदे को पूरा किया है।

Back to top button