उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में दो पर अपहरण व धर्मपरिवर्तन कराने का केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

कुशीनगर
कुशीनगर जिले के सेवरही क्षेत्र के एक गांव की युवती का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन कराने के मामले में लेखपाल सहित दो पर केस दर्ज किया गया है। युवती के बाबा की तहरीर पर यह कार्रवाई की गयी है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को दी तहरीर में युवती के बाबा ने बताया है कि 14 सितंबर को बच्ची घर का कुछ सामान लेने चौराहे पर गयी थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। आस-पास काफी खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिली तो 16 सितंबर को पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसी बीच पता चला कि सेवरही क्षेत्र के दुलमापट्टी गांव निवासी शमीम ने यहीं के रहने वाले और तमकुहीराज में कार्यरत लेखपाल ने पौत्री का अपहरण कर लिया है। बाबा ने धर्मपरिवर्तन की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है। kushinagar प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी के लिए टीमें प्रयास कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Back to top button