मध्यप्रदेश

प्रदेश की कई मेमू, पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में बदलाव, 1 जुलाई से लागू होगा नियम

भोपाल

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सभी यात्री ट्रेनें जो PSPC नंबर (यानी ‘0’ से शुरू होने वाले नंबर) के साथ चल रही हैं, उन्हें पुनः नियमित ट्रेन नंबर (जैसे पहले समय में चल रही थी) के साथ चलाया जाएगा. भोपाल मंडल से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनें (ICF एवं MEMU) का पुनः नंबर निर्धारण किया गया है. वर्तमान में ‘0’ नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जाएगा. यह परिवर्तन 1.7.2024 से प्रभावी होगा. नई और पुरानी ट्रेन नंबरों की लिस्ट देखें.

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
इस परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को आसान बनाना है. सभी यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए वे अपनी यात्रा से पहले नई ट्रेन नंबर की जानकारी प्राप्त कर लें. इस नई व्यवस्था से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं.

एक जुलाई से इन ट्रेनों का बदलेगा नंबर

06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 61619 से संचालित होगी.
06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 61620 से संचालित होगी.
06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61611 से संचालित होगी.
06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61612 से संचालित होगी.
06619 इटारसी-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 61617 से संचालित होगी.
06620 कोटा-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 61618 से संचालित होगी.
06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 61631 से संचालित होगी.
06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 61632 से संचालित होगी.
06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 61633 से संचालित होगी.
06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 61634 से संचालित होगी.
05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51685 से संचालित होगी.
05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51686 से संचालित होगी.
05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51683 से संचालित होगी.
05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51684 से संचालित होगी.
05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51687 से संचालित होगी.
05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51688 से संचालित होगी.
01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल नियमित गाड़ी संख्या 51883 से संचालित होगी.
01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल नियमित गाड़ी संख्या 51884 से संचालित होगी.
01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51885 से संचालित होगी.
01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51886 से संचालित होगी.
01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 64617 से संचालित होगी.
01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू नियमित गाड़ी संख्या 64618 से संचालित होगी.

Back to top button