मध्यप्रदेश

CM मोहन यादव बोले ‘हमें विक्की पहाड़े पर बहुत गर्व है’, शहीद जवान की अंतिम विदाई में छिंदवाड़ा पहुंचे

 छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भारतीय वायुसेना के जवान कॉर्पोरल विक्की पहाड़े के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके पैतृक स्थान छिंदवाड़ा पहुंचे। 4 मई को भारतीय वायुसेना के वाहन काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद पुंछ सेक्टर में विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे।

CM मोहन यादव ने कहा, 'कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को गार्ड ऑफ ऑनर और राजकीय सम्मान दिया जाएगा, लेकिन उनकी व्यक्तिगत क्षति कोई नहीं भर सकता। हमें विक्की पहाड़े पर बहुत गर्व है।'

बता दें कि शहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंच गया है।भारतीय वायुसेना के जवान की बहन, गीता पहाड़े ने कहा कि उन्हें शनिवार रात को घटना के बारे में पता चला और उन्हें अपने भाई पर गर्व है। शहीद जवान की बहन ने कहा कि 'मुझे अपने भाई पर गर्व है। मुझे भाई के निधन के बारे में परसों एक दिन पहले पता चला। मैं अपने भाई के लिए न्याय चाहती हूं।'

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायु सेना पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवान विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित करने छिंदवाड़ा जाएंगे। बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया।  इस हमले में एक सैनिक शहीद हो गया है और चार अन्य सैनिक घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। शहीद हुए सिपाही विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा के रहने वाले थे। उनके बेटे का 7 मई को जन्मदिन था। उन्होंने अपने बेटे से बर्थडे में आने का वादा किया था लेकिन उनकी शहादत की खबर आने के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे पांच साल के बेटे और पत्नी समेत पूरा परिवार छोड़ गए। 

Back to top button