मध्यप्रदेश

कलेक्टर और एसपी रहे विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के दौरे पर

 धार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के भ्रमण पर रहे।यहाँ उन्होंने झकनावदा फाटे पर स्थापित स्थैतिक निगरानी दल (SST) के चेक पॉइंट्स का निरीक्षण कर की गई कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्राम टिमायची के मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया।

आरओ राहुल चौहान साथ थे। इसके पूर्व वे 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा के संबंध में पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में पहुंचे। प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें,जहां भी कोई जिज्ञासा हो मास्टर ट्रेनर से पूछ लें। उक्त प्रशिक्षण में धार के सामान्य प्रेक्षक शशि भूषण लाल सुशील, धरमपुरी के सामान्य प्रेक्षक डॉ.एम.आर.रवि भी मौजूद रहे।प्रशिक्षण देने वालों में गजेंद्र उज्जैनकर,शेखर जैन,सुभाष कामदार और अनूप मंडलोई शामिल थे।

Back to top button