छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एम.डी. डॉ. जगदीश सोनकर ने मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की

रायपुर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक डॉ.जगदीश सोनकर ने राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में बैठक लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त संचालक डॉ सुरेंद्र पामभोई, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद साहू एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी जिलों से आए जिला कार्यक्रम प्रबंधक,लेखा प्रबंधक एवं जिला डेटा प्रबंधक की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

मिशन संचालक डॉ.सोनकर ने बैठक में छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति खासकर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुहों तक पहुंचाए जाने की बात कही। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा। डॉ सोनकर ने एनएचएम के तहत हो रही भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच, उपचार और दवाईयों की उपलब्धता पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा। उन्होंने पी.एम.जनमन कार्यक्रम के तहत पी.वी.टी.जी. समुहों के समस्त लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने एवं एल.एल.आई.एन.(मच्छरदानी) के वितरण, टी.बी. नोटिफिकेशन एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं कार्ड वितरण को विशेष रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Back to top button