बिहार

बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो घायल

रांची.

झारखंड के जामताड़ा के नारायणपुर ब्लॉक में बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना राज्य की राजधानी से करीब 210 किलोमीटर दूर नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शाम को हुई। जामताड़ा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि जामताड़ा के नारायणपुर ब्लॉक में बिजली गिरने से दो वयस्कों सहित तीन की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। नारायणपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि बिजली गिरने से 40 वर्षीय एक महिला और डेढ़ साल से सात साल के बीच के तीन बच्चों की मौत हुई है।

Back to top button