व्यापार

सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में उछाल, जानें 22 कैरेट गोल्ड का रेट

नई दिल्ली/वाराणसी

धनतेरस आने वाला है.धनतेरस से पहले सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में सोमवार (6 नवम्बर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है.जिसके बाद चांदी की कीमत 78000 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 5 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये लुढ़कर 56650 रुपये हो गई.वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसका भाव 56750 रुपये था. इसके पहले 3 नवम्बर को इसकी कीमत 56650 रुपये रही.वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 56550 था.जबकि 1 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी.इसके पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था. वहीं 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये थी.इसके पहले 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था.

ये है 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 110 रुपये टूटकर 60265 रुपये हो गई.इसके पहले 5 नवम्बर को इसका भाव 60375 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की नवम्बर महीने की शुरुआत के साथ पहले सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है.आगे भी ये दौर देखने को मिलेगा.

चांदी में 1000 रुपये महंगा
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को इसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है जिसके बाद इसका भाव 78000 रुपये हो गया.वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी.इसके पहले 3 नवम्बर को इसका भाव 77700 रुपये था.वहीं 2 नवम्बर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी.इसके पहले 1 नवम्बर को इसका भाव 78200 रुपये था.वहीं 31 अक्टूबर को इसकी कीमत 78500 रुपये थी.

Back to top button