जॉब नौकरी

ITBP में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. अगर आप भी 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए आईटीबीपी ने ग्रुप ‘सी’ (गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी) कैटेगरी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 26 नवंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 20 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी यहां नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

आईटीबीपी में भरे जाने वाले पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन) – 7 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर) – 3 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ओटी तकनीशियन) – 1 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट) – 1 पद
हेड कांस्टेबल (सीएसआर असिस्टेंट) – 1 पद
कांस्टेबल (चपरासी) – 1 पद
कांस्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट) – 2 पद
कांस्टेबल (ड्रेसर) – 3 पद
कांस्टेबल (लिनन कीपर) – 1 पद
कुल पदों की संख्या – 20

आईटीबीपी में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा के बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
सहायक उप निरीक्षक (प्रयोगशाला तकनीशियन)- 20 वर्ष से 28 वर्ष
सहायक उप निरीक्षक (रेडियोग्राफर)- 20 वर्ष से 28 वर्ष
सहायक उप निरीक्षक (ओटी तकनीशियन) 18 वर्ष से 25 वर्ष
सहायक उप निरीक्षक (फिजियोथेरेपिस्ट) 18 वर्ष से 25 वर्ष
हेड कांस्टेबल (सीएसआर असिस्टेंट) 18 वर्ष से 25 वर्ष
कांस्टेबल (चपरासी) 18 वर्ष से 25 वर्ष
कांस्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट) 18 वर्ष से 25 वर्ष
कांस्टेबल (ड्रेसर) 18 वर्ष से 25 वर्ष
कांस्टेबल (लिनन कीपर) 18 वर्ष से 25 वर्ष

आईटीबीपी में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट है.

आईटीबीपी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल 3, 4 और 5 पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अंतर्गत वेतनमान इस प्रकार है:
वेतन लेवल 5: 29,200 रुपये से 92,300 रुपये
वेतन लेवल 4: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
वेतन लेवल 3: 21,700 रुपये से 69,100 रुपये

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
ITBP Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ITBP Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक

आईटीबीपी में ऐसे होगा चयन
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
लिखित परीक्षा
मूल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME)/रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME)

Back to top button