छत्तीसगढ़

बारिश से गिरी बाउंड्री, दबने से गार्ड की मौत

कोरिया

शनिवार से हो रही तेज बारिश सोमवार को भी जारी रहा। इसी बारिश ने बुढार के मण्डलपारा में स्थित रामकुमार साहू जो कि एचडीएफसी बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत था उसके लिए मुसीबत बनकर आई और घर के पीछे की बाउंड्री गिर गई और उसमें दबने से उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है।

जिला अस्पताल बैकुंठपुर आपातकालीन ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. सृजन सिंह ने बताया कि जब रामकुमार साहू को लाया गया, वो मृत अवस्था में था, उसकी जांच की गई, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पड़ोसी संतोष साहू का इस संबंध में कहना है कि मुझे उनके घर वाले बुलाने आये तो मैं मौके पर गया तो देखा कि निमार्णाधीन मकान के पीछे बाउंड्री थी, जो बारिश के कारण गिर गई। बाउंड्री के पीछे कच्चा मकान बनाकर रामकुमार साहू (35) का परिवार निवास कर रहा था और वहीं वो सोया हुआ था। बाउड्री उसी के ऊपर गिर गई। दबे होने के कारण उसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया और जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकुमार साहू एचडीएफसी बैंक में गार्ड के पद पर पदस्थ था और घर में एकमात्र कमाने वाला था। मौत की खबर से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Aakash

Back to top button