छत्तीसगढ़

कृषि विवि में हिंदी पखवाड़ा की शुरूआत

रायपुर

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी पखवाड़ा की शुरूआत कृषि महाविद्यालय रायपुर के परीक्षा कक्षा में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ हुई।

नारा लेखन प्रतियोगिता का विषय हरित छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़ था। नारा लेखन प्रतियोगिता में कुल 69 विद्यार्थी शामिल हुए। हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत 15 सितंबर को कविता लेखन प्रतियोगिता, 21 सितंबर को निबंध लेखन तथा 22 सितंबर को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। हिंदी पखवाड़ा का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय तथा राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

Back to top button