छत्तीसगढ़
सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी पिस्ता देवी अग्रवाल को अंतिम विदाई
रायपुर
सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से पिस्ता देवी अग्रवाल को अंतिम विदाई दी। स्कूल, उच्च शिक्षा व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मां पिस्ता देवी अग्रवाल (91 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 10 बजे मौलश्री विहार से मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकली। अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मां के पार्थिव देह का कांधा दिया।
बृजमोहन अग्रवाल की मां की अंतिम यात्रा में भाजपा के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री, भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए। शहर के हर वर्ग के लोग काफी बड़ी संख्या में शोक संतप्त परिजनों को संवेदना देने के लिए पहुंचे हुए थे।