छत्तीसगढ़

बेमेतरा-छत्तीसगढ़ में यूपी के युवक पर बदमाशों ने चलाई गोली, पैर में घायल होने पर अस्पताल में भर्ती

बेमेतरा.

सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा से दुर्ग रोड में कंतेली के अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस वारदात में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार, घायल का नाम चौधरी तस्लीम (32) है, जो यूपी के शामली का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि शहर के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठकर तीन लोग आए, जो नकाब पहने थे।

इसके बाद युवक के साथ बहस करने लगे। इसी दौरान युवक को गोली मार कर फरार हो गए। गोली युवक के पैर में लगी है और वह किसी तरह से अस्पताल पहुंचा। गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त के बाहर हैं। इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि घायल युवक बेमेतरा में काम करता है। वह बेमेतरा से दुर्ग जा रहा था, तभी हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया है।

Back to top button