मध्यप्रदेश

खनिज और वन विभाग द्वारा गिट्टी खदानों का किया गया संयुक्त निरीक्षण

विभागीय अधिकारियों ने कराया पौधरोपण
रीवा

तहसील हनुमना अन्तर्गत पत्थर गिट्टी की खदानों में खनिज एवं वन विभाग के दल द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। तदुपरांत विभागीय अधिकारियों ने वहाँ पौधरोपण किया। ग्राम बीरादेही, धनुआहार एवं जड़कुर में स्वीकृत और आवेदित पत्थर खदान क्षेत्रों में वन सीमा से निर्धारित सुरक्षित दूरी नापकर डीप ट्रेंचिंग कराई गई साथ ही वन सीमा की तरफ शेष बची भूमि में  वृक्षारोपण कराया गया। जिससे खदानो में उत्खनन के दौरान वन सीमा क्षेत्र के आसपास हरियाली रहे। इसी प्रकार अन्य पत्थर खदानों में खदान सीमा पर मिट्टी की मेड़ बनाकर बांस, करंज और शीशम के पौधे का रोपण खदान धारकों से कराया गया। संयुक्त टीम में जिला खनिज अधिकारी आर के दीक्षित, खनि निरीक्षक हनुमना आरती सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी नयन तिवारी एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Aakash

Back to top button