मध्यप्रदेश

डेलीगेट्स के लिए बसों में मांडू की जानकारी की बुकलेट्स रखना सुनिश्चित करें -कलेक्टर मिश्रा

ताकि उन्हें मांडू आने से पहले यहां की जानकारी रहे
      
धार

कलेक्टर मिश्रा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में की गई तैयारियों के मद्देनजर व्यवस्थाओं में और सुधार करें। सभी अधिकारी बारिश के मौसम को देखते हुए अपनी तैयारियां रखे। डेलीगेट्स के लिए उनकी बसों में मांडू की जानकारी की बुकलेट्स रखना सुनिश्चित करें। ताकि उन्हें मांडू आने से पहले यहां की जानकारी रहे। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज आगामी 19 जुलाई को मांडू में G20 के आगन्तुको के माण्डू प्रवास हेतु आवश्यक तैयारियों के संबंध में मांडू में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

     कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि निर्धारित जगहों पर प्रसाधन की व्यवस्था हो। यहां लगी स्ट्रीट लाइट और अन्य लाइटों को चेक करें और बन्द लाइट को तत्काल चेंज करे। यहां आने वाली गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था करे। सड़क किनारे रिफ्लेक्टर लगाए। एंबुलेंस में फर्स्ट एड किट्स रखवाना सुनिश्चित करें। यहां के सनसेट पॉइंट पर सफाई करवाना सुनिश्चित करे।

        कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि अतिथियों के लिए गाइड की व्यवस्था रखे। अधिक संख्या में अतिथियों हेतु ग्रुप वाइज गाइड की व्यवस्था की जावे ताकि उन्हें आसानी हो तथा रूट चार्ट तैयार किया जावे, जिससे अतिथियों को माण्डव पहुंचने में कोई असुविधा उत्पन्न न हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के रेस्ट हाउस का निरीक्षण कर समस्त प्रकार की आवश्यक सुविधाऐं कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने दायित्वों का सुव्यवस्थित निर्वहन करें।

Aakash

Back to top button