मध्यप्रदेश

धार विधानसभा के राष्ट्रवादी निर्दलीय प्रत्याशी राजीव यादव ने सागोर मंडल के कई वार्डों में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया।

धार
 राष्ट्रवादी स्वतंत्र प्रत्याशी राजीव यादव का धार विधानसभा में क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सागोर में अपना तूफानी  चुनाव जनसंपर्क किया ।  सागोर के काकड़ भैरव, छोटी सागोर, रघुवंशी मोहल्ला, मेंन मार्केट, कृष्णा विहार,मोती नगर,थाना रोड मामा चौक,बस स्टैंड क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में माता और बहनों एवं युवा साथियों ने  अपना आशीर्वाद देते हुए राजीव यादव को विजय तिलक लगाकर जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आरती उतार कर पुष्पवर्षा के साथ ही पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर स्वतंत्र उम्मीदवार यादव को फलो से तौला जाकर समर्थन दिया गया।

 जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ वरिष्ठ नेता  देवेंद्र पटेल, अशोक पटेल, राजकुमार रघुवंशी, रामनारायण चौधरी,राजेश चौधरी, विजय रघुवंशी, अर्जुन पवार, जगदीश धाकड, राजेश बागवान, धीरेंद्र रघुवंशी,भूरा पटेल, खत्री सर, रितेश धाकड़, संतोष रघुवंशी,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button