नक्सलियों के दो-दो हजार के 30 नोट के साथ एक गिरफ्तार
बीजापुर
मुखबिर से सूचना मिली कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों का पैसा जमा करने एक व्यक्ति मोटर सायकल से आवापल्ली आ रहा है, जिसके पास नक्सलियों 2000 के नोट हैं। सूचना के आधार पर थाना बासागुड़ा द्वारा एमसीपी कार्यवाही के दौरान हीरापुर हनुमान टेकरी के पास हीरो ग्लेमर मोटर सायकिल सीजी 20 जे 0210 चालक नागुल सत्यनारायण पिता नागैया उम्र 55 वर्ष के पास रखे बैग की तलाशी के दौरान 2000 रुपये मूल्य के 30 नोट कुल 60 हजार रुपये, दो नग सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के पास बुक, नक्सली पाम्पलेट बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही के उपरांत आज शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त बरामद सामग्री एवं रकम के सम्बंध में नागुल सत्यनारायण से पूछताछ पर बताया कि उसूर एरिया कमेटी अंतर्गत उसूर एलओएस सदस्य झाड़ी कन्ना एवं नरसापुर आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुंजाम द्वारा दो दो हजार मूल्य के 30 नोट कुल 60 हजार रुपए बैंक में जमा कराने एवं नक्सली पर्चा फोटोकापी कराकर आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुंजाम को देना बताया। प्रकरण में थाना बासागुड़ा में छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी नागुल सत्यनारायण को गिरफ्तार कर कब्जे से दो-दो हजार के 30 नोट कुल 60 हजार रुपए, 500 के 6 नोट, 100 के 2 एवं 20 का एक नोट कुल 63220 रुपये, दो नग बैंक पासबुक, 1 एंड्राइड मोबाईल, एक नग मोटर साइकिल एवं नक्सली पर्चा जब्त किया गया है।