मध्यप्रदेश

अब ‘तत्काल’ में बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

भोपाल.
राजधानी में जल्द ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट के लिए तत्काल व्यवस्था लागू की जा रही है। इसमें आवेदक को अतिरिक्त चार्ज देकर रेलवे की तरह तत्काल में अपॉइंटमेंट मिल जाएगा। इससे नया लाइसेंस सहित लाइसेंस से जुड़े सभी कामों के लिए आवेदक जिस दिन अपॉइंटमेंट लेगा, उसी दिन वह आरटीओ में अपना काम भी करवा सकेगा। इसके लिए स्थानीय अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा है, जिस पर जल्द मंजूरी मिल सकती है। परिवहन विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार सितंबर महीने के अंत तक यह योजना चालू हो सकती है।

अर्जेंट में मिलेगा नंबर
अफसरों के अनुसार जिसे अर्जेंट अपॉइंटमेंट चाहिए, उससे शासन अतिरिक्त शुल्क लेकर अपॉइंटमेंट जारी कर सकते हंै। इससे लोगों को  सुविधा होगी और शासन को अतिरिक्त राजस्व मिल सकेगा।  आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रोजाना 400 से 500 आवेदक पहुंचते हैं। इनको लाइसेंस बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। विभाग कुछ  नए सिस्टम शुरू करने जा रहा है। कोकता में बनाई गए नए आरटीओ भवन में इलेक्ट्रॉनिक टोकन सिस्टम लागू किया गया है। इससे यहां आने वाले दर्जनों लोगों को सुविधा हो रही है।

Back to top button