देश

घाटी में तीन जवानों के शहीद होने पर बोले वी. के. सिंह – पाकिस्तान को अलग करना होगा

नईदिल्ली

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के तीन अधिकारियों के शहीद होने की घटना से पूरे देश में लोगों में आक्रोश है। देशवासी पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को इसके लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। अब इस बीच केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह ने कहा, "जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे तब तक कुछ बदलने वाला नहीं है। पाकिस्तान पर दवाब डालना है तो उनको अलग-थलग करना होगा।"

मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान को लेकर वीके सिंह ने कहा, 'उनको अलग-थलग करना ही पड़ेगा नहीं तो उनके लिए तो सब नॉर्मल है। वो कहेंगे हां सब ठीक है। बॉलीवुड आ जाएंगे हमारे यहां, क्रिकेट मैच खेलने वाले आ जाएंगे हमारे यहां। सब ठीक है। मैं वहीं बात कह रहा हूं कि अगर उसपर (पाकिस्तान) दबाव डालना है तो उसे अलग-थलग करना पड़ेगा। उनको पता चलना चाहिए कि आप नॉर्मल चीजों के अंदर हमारे साथ रिश्ता तब तक नहीं बना सकते जब तक आप खुद नॉर्मल नहीं होते हैं।'

इधर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को 'घेर' लिया है। कश्मीर जोन पुलिस ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर बताया, 'कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट, जिन्होंने इस अभियान के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी, उनकी अटल वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं।'

अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले क्षेत्र में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सेना के अधिकारियों के नेतृत्व में जवानों ने आतंकियों की घेराबंदी का प्लान बनाया था। इस दौरान जब सेना के जवान ऊंचाई वाली जगह पर चढ़े तो पहले से छिपे 2-3 आतंकवादियों ने वहां भारी गोलियां बरसाई थीं। इस गोलीबारी में कर्नल मौके पर ही शहीद हो गये जबकि दो अन्य अधिकारियों को भी गोली लगी थी और बाद में दोनों अधिकारी भी देश सेवा में शहीद हो गये।

 

Back to top button