राजनीति

एनडीए का हिस्सा बने ओपी राजभर, अमित शाह से मुलाकात कर सुभासपा-भाजपा के गठबंधन का किया ऐलान

नई दिल्ली
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सुभासपा-भाजपा के गठबंधन का ऐलान कर दिया है। पिछले कई दिनों से भाजपा-सुभासपा के गठबंधन को लेकर जो कयास लग रहे थे उन पर अब विराम लग गया है। ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बन गए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करके भाजपा-सुभासपा के गठबंधन की घोषणा की है। ओपी राजभर ने अमित से करीब एक घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान राजभर ने पूर्वांचल की गाजीपुर, चंदौली और आजमगढ़ की लोकसभा सीट मांगी है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और राजभर के बीच बात भी बन गई है हालांकि अभी चंदौली और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बातचीत चल रही है।

अमित शाह ने राजभर का एनडीए में किया स्वागत
एनडीए में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर का गृहमंत्री अमित शाह ने स्वागत किया है। अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, राजभर से दिल्ली में हुई भेंट के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। शाह ने आगे लिखा, राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

 

Aakash

Back to top button