मध्यप्रदेश

रातभर सागर में बारिश सड़कें लबालब, स्कूल बंद आज 29 जिलों में अलर्ट

सागर

सागर जिले में शुक्रवार-शनिवार की रात झमाझम वर्षा हुई। इससे शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इधर, मौसम विभाग ने आज प्रदेश 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि भोपा, ग्वालियर सहित इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

सागर में तेज बारिश के चलते मधुरकशाह वार्ड, शिवाजी वार्ड, तिली वार्ड सहित कई जगह पानी जमा हो गया। कई घरों में भी पानी भर गया। लोग परेशान होते रहे। वहीं भारी बारिश के चलते कलेक्टर दीपक आर्य ने शनिवार को सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। लगातार हुई वर्षा से ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं।

मुख्य सड़कों पर जहां बड़े पुल बने हैं, वहां से आवागमन सुचारू है, लेकिन छोटे पुल, पुलियाओं वाले क्षेत्र में आवागमन बाधित रहा है। कई जगह लोग नालों के उतरने का इंतजार करते रहै। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में सागर जिले में भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान अति भारी से अत्याधिक भारी वर्षा की भी संभावना है।

Aakash

Back to top button