मनोरंजन

शालीन भनोट का बिगड़ा और सूजा हुआ चेहरा देखकर लोग हैरान

रोमानिया

रोमानिया में 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' की शूटिंग चल रही है। रोहित शेट्टी की देखरेख में सभी कंटेस्टेंट्स स्टंट परफॉर्म कर रहे हैं। पहले तो लड़ाई-झगड़े की खबरें आ रही थीं। मगर अब स्टंट में चोटिल होने के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लेटेस्ट क्लिप शालीन भनोट की है, जिसमें उन्हें 200 बिच्छुओं ने काट लिया। अब उनके वीडियो को देख कुछो तो उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं और कुछ ने उनका मजाक बना दिया।

शालीन भनोट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ है और चेहरा भी आड़ा-तिरछा हो रखा है। 'नागिन 4' एक्टर शो की टीम से मेडिकल हेल्प लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में उन्होंने 'कल हो ना हो' का म्यूजिक लगाया हुआ है। इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'आप सभी के लिए कुछ भी।'

शालीन भनोट का अभिषेक कुमार ने वीडियो बनाया
रिपोर्ट्स का दावा है कि शालीन भनोट को करीब 200 बिच्छुओं ने काट लिया है। वहीं, विरल पर शेयर हुए वीडियो में अभिषेक कुमार वीडियो बनाते हुए बोलते हैं कि ये देखो क्या हो गया है शालीन भाई को। फिर उन्हें जहां-जहां लगी होती है, शरीर का वो-वो हिस्सा दिखाते हैं। फिर एक्टर से पूछते हैं कि किसने काटा तो शालीन बोलते हैं- बिच्छुओं ने।

शालीन भनोट की लोगों ने आलोचना की
शालीन भनोट का वीडियो देखने के बाद फैंस ने चिंता जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, 'ये सब आप अपने लिए कर रहे हैं न कि दूसरों के लिए।' एक ने लिखा, 'भाई पैसे तुझे मिल रहे हैं इसमें हमारे लिए क्या।' एक ने लिखा, 'अपना ध्यान रखिए भाई।' एक ने कहा, 'शालीन खुद का ख्याल रखो। आप बहुत अच्छे हो। आपको ठीक होने में टाइम नहीं लगेगा।'

Back to top button