देश

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, केंद्र सरकार का 25 हजार जन औषधि केंद्र का लक्ष्य

नई दिल्ली
आज देश आजादी का जश्न मना रहा है। आजादी के जश्न में सबसे अहम होता है लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री का भाषण। प्रधानमंत्री के भाषण से देश को उम्मीद होती है कि आज क्या घोषणाएं होंगी।

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने राष्ट्र को 10वीं बार संबोधित किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने हर वर्ग और हर जरुरत को छूने की कोशिश की। इसमें सबसे अहम माना जा रहा है जन औषधि केंद्र की संख्या को बढ़ाने का लक्ष्य।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अभी तक 10 हजार जन औषधि केंद्र थे, अब हम इस लक्ष्य को 25 हजार जन औषधि केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और आने वाले वक्त में इस ओर काम शुरू हो जाएगा। जन औषधि केंद्र विशेषकर गरीबों के लिए एक वरदान साबित हुआ है। जहां पर बहुत सस्ते दामों में जैनरिक दवाएं उपलब्ध रहती हैं। ऐसे में पीएम मोदी का अपने भाषण में 25 हजार जन औषधि केंद्र का लक्ष्य बताना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है।
 

Back to top button