छत्तीसगढ़

भारतीय जैन संघटना का प्रगति बिजनेस समिट 23 को

रायपुर

भारतीय जैन संघटना के द्वारा प्रगति बिजनेस समिट-2023 का आयोजन 23 जुलाई को जैनम मानस भवन में सुबह  9 बजे से आयोजित किया किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुंकड़ ने बताया कि प्रगति बिजनेस समिट-2023 के मुख्य वक्ता अजय ठाकुर (हेड एसएमई एवं स्टार्टअप, मुंबई स्टॉक एसचेंज) एसएमई लिस्टिंग प्रोसेस व उसके फायदे के बारें मे, राहुल मलोदिया (बिसनेस कंसलटेंट एवं कोच) सेल्स व मार्केटिंग के बारें में, अमित कुमार (फाउंडर- एसएमईएस) बिजनेस प्लानिंग व 20 एक्स ग्रोथ के बारें में व श्री विवेक त्रिवेदी (स्पीकर) एचआर पॉलिसी व मैनेजमेंट के बारें में व्याख्यान देंगे। विशेष अतिथि के रुप में शारडा एनर्जी एवं मिनरल्स के सीएमडी श्री कमल शारडा उपस्थित रहेंगे।

आयोजन समिति में पंकज चोपड़ा (राष्ट्रीय सचिव व बिजनेस डेव्लपमेंट प्रोग्राम हेड), सी.ए. विकास गोलछा, मनोज लुकंड़ (प्रदेश अध्यक्ष), विजय विजय गंगवाल (प्रदेश सचिव), प्रवीण तातेड़ (प्रदेश कोषाध्यक्ष) व अन्य है।

Aakash

Back to top button