मध्यप्रदेश

रेलवे कर्मचारी ने पत्नी और दो बेटियों के साथ सुसाइड

जबलपुर

जबलपुर में बुधवार सुबह रेलवे कर्मचारी ने पत्नी और दो बेटियों के साथ सुसाइड कर लिया। पूरे परिवार ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी की। घटना भेड़ाघाट थाने की है।

नरेंद्र चढ़ार (32) रेलवे में ग्रुप – डी कर्मचारी (चाबीदार) थे। पत्नी रीना चढ़ार (26) के साथ उन्होंने बेटी सानवी (6) और मानवी (3 महीने) के साथ आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में रेलकर्मी ने यह कदम उठाया है। जीआरपी और भेड़ाघाट थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, घटना भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन से नजदीक की है। चारों के शव कटे हुए मिले थे। घटनास्थल से थोड़ी दूर बाइक भी मिली है। रेलकर्मी सिहोदा गांव में रहते थे। साथी कर्मचारी रेलवे ट्रैकमेन राजेंद्र मरावी ने बताया, 'नरेंद्र सभी से हंसकर बात करते थे। खुशहाल व्यक्तित्व था। साफ और सुलझे हुए थे। उनके चेहरे पर कभी परेशानी और शिकन नहीं देखी।'

बड़े पिता जवाहरलाल चढ़ार ने बताया, 'कभी बेटे-बहू में लड़ाई – झगड़े जैसी कोई बात नहीं सुनी। समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कदम क्यों उठाया? 3 जून को ही गांव आरछा आया था। हमारी बातचीत हुई, दिनभर रहा, शाम को जबलपुर लौटा था।'

Back to top button