छत्तीसगढ़

साव व मोरेश्वर पहुंचे बालोद, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

बालोद

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा गंगा मइया धाम शनिवार को सुबह पहुंच गई जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर ने पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना की मां का लिया आशीर्वाद। इस दौरान साव ने दी छत्तीसगढ़ के तीजहारिन बहनों को बधाई।

डौंडीलोहारा स्वागत सभा में भाजपा अध्यक्ष साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों से शराब बंदी का वादा कर मुकरने वाली कांग्रेस को माफ नहीं किया जा सकता। समय आ गया हैं झूठ बोलने वाले छलने और ठगने वाले कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का और इस लिए भाजपा परिवर्तन यात्रा में निकली हैं। रास्तेभर जनता का उत्साह और भाजपा के परिवर्तन यात्रा को आशीर्वाद मिल रहा है।

केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हो के रहेगा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से बन के रहेगी।

Back to top button