स्टंट करते हुए थार चोरल डैम तालाब में समाई
महू
महू शहर से करीब 20 किमी दूर चोरल डैम में 15 अगस्त को एक गाड़ी तालाब में डूब गई। दरअसल कुछ लोग थार गाड़ी के साथ स्टंट कर रहे थे। स्टंट करते हुए गाड़ी अचानक असंतुलित हो गई और तालाब में गहरे पानी में चली गई। इसके बाद आसपास मौजूद पर्यटकों ने उन्हें बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, घटना 15 अगस्त की बताई जा रही है। अवकाश होने के कारण चोरल डैम पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे थे। तभी कुछ लोग थार को भी पीछे के रास्ते से तालाब किनारे ले आए। लोग वहां पानी में स्टंट कर रहे थे। तभी गाड़ी असंतुलित हुई और गहरे पानी में चली गई। पानी में जाते ही कार डूबने लगी। यह देखते ही आसपास मौजूद सैलानी पानी में कूदे और गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकाला। घटना में किसी तरह को कोई जनहानि नही हुई। पर गाड़ी डूबने के बाद उसे दूसरी गाड़ी के सहारे रस्सी से खींच कर बाहर निकाला गया।