छत्तीसगढ़

श्याम के दीवाने एवम हनुमान भक्तों के सुंदरकांड की 15 वीं माला की पूणार्हुति गोंदिया में होगी

राजनांदगांव

श्री श्याम के दीवाने एवं हनुमान भक्तों के द्वारा आषाढ़ पावन पुरुषोत्तम मास वर्ष 2015 ( संवत 2072 ) से प्रारंभ श्री सुंदरकांड पाठ श्रृंखला की 15 वीं माला पूणार्हुति होने तक पहुंच चुकी है, अर्थात पूरे देश में अभी तक 1614 श्री सुंदरकांड के पाठ हो चुके हैं। 15 वीं माला का 108 वां पाठ अर्थात 1620 वा पाठ 22 जुलाई 2023 को गोंदिया नगर में 108 जोड़ों के साथ संपन्न होगा। आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक 09 जुलाई रविवार को नारायणी धाम, ( रानी सती मंदिर ) गोंदिया में श्री कैलाश जी रूंगटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राजनांदगांव से श्री सुंदरकांड पाठ के वाचक गणेश मिश्रा के साथ अशोक लोहिया, योगेश कोटक, दीपक अग्रवाल एवं राजू शर्मा उपस्थित हुए।

श्री श्याम के दीवाने एवं हनुमान भक्त परिवार के प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में गणेश मिश्रा ने श्री सुंदरकांड के पाठ प्रारंभ होने से लेकर प्रत्येक माला की पूणार्हुति होने पर 108 जोड़ों के साथ श्री सुंदरकांड पाठ महोत्सव तीन दिवस से लेकर 13 दिवस तक किए जाने का विषय सभी उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा। गोंदिया शहर के उपस्थित धर्म प्रेमी माता-बहनों एवं बंधुओं ने सर्वसम्मति से पावन पुरुषोत्तम सावन मास में 15 वी माला की पूणार्हुति गोंदिया शहर के नारायणी धाम में दो दिवसीय सुंदरकांड महोत्सव आयोजन के साथ संपन्न करने की स्वीकृति प्रदान की, इस हेतु 21 एवं 22 जुलाई का प्रस्ताव आया इस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की।

महोत्सव की रूपरेखा बताते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि 21 जुलाई को राजनांदगांव के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक निखिल-श्याम की जोड़ी एवम गोंदिया के श्याम भक्तों के द्वारा शाम 07:20 बजे से सुमधुर संगीतमय श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 22 जुलाई को सुबह 9:00 से श्री हनुमान जी का अभिषेक, पूजन एवं हवन आयोजित होगा। शाम 05 : 31 बजे से 108 जोड़ों के साथ सामूहिक श्री सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा। व्यास पीठ पर राजनांदगांव निवासी राजेश शर्मा एवम गणेश मिश्रा विराजमान होंगे।

Aakash

Back to top button