छत्तीसगढ़

नगर निगम की सामान्य सभा अब 17 अगस्त को, एक घंटे भी नहीं चली बैठक

रायपुर

नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक नगर निगम मुख्यालय हुई लेकिन यह बैठक एक घंटे भी नहीं चल सकी और नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने इसे स्थगित कर 17 अगस्त को दोबारा बैठक करने की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि यह बैठक नगर निगम के द्वारा चार माह बाद बुलाई गई थी जिसमें 200 करोड़ के म्युनिसिपल बांड जारी करने समेत 27 प्रस्ताव पर चर्चा और मंजूर दिया जाना था।

सामान्य सभा की बैठक जैसे ही शुरू हुई भाजपा पार्षदों ने हाथों में मटके लेकर जल संकट पर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे के डायस तक पहुंच गए और महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामे को देखते हुए सभापति दुबे ने सामान्य सभा की बैठक को स्थगित करते हुए 17 अगस्त को दोबारा बुलाया।

Back to top button