बिहार

अमेरिका-केलिफोर्निया में लूटा भारतीय ब्रांड का स्टोर, फिल्म के सीन की तरह चोरों ने दिया अंजाम

कैलिफोर्निया.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में मनी हाईस्ट सीरीज की तरह 20 चोरों ने भारतीय ब्रांड पीएनजी में घुस का उसे खाली कर दिया। पीएनजी ज्वैलरी ब्रांड महाराष्ट्र के पुणे से निकला हुआ ब्रांड है। सीसीटीवी कैमरा में नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। चेहरे को मास्क से ढ़ंके हुए यह चोर दरवाजों को तोड़ते हुए स्टोर के अंदर घुस गए। एक अकेले सिक्योरिटी गार्ड को जल्दी ही इन चोरों ने काबू में कर लिया।

एक बार अंदर आने के बाद यह चोर पूरे स्टोर में फैल गए और एक एक करके सारे शोकेस के कांच को तोड़कर उनमें से ज्वैलरी को उठा कर अपने बैगों में रख लिया। यह काम उन्होंने इतनी सफाई से किया जैसे उनको पहले से ही कह दिया गया हो कि किसको कौन सी अलमारी या डेस्क तोड़नी है। चोरी का यह विडियो सोशल मीडिया साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है। यह पूरी चोरी केवल तीन मिनट के अंदर हो गई। चोरों के व्यवहार और उनके चोरी करने के तरीके से लग रहा था कि वह पूरे स्टोर से अच्छी तरह से परिचित थे और उन्होंने अच्छी तरह से पूरे फ्लोर की रेकी की थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी लोगों की तलाश अभी जारी है। पुणे का यह ज्वैलरी ब्रांड की शुरूआत इसकी वेबसाइट के अनुसार पुरुषोत्तम नरायण गाडगिल ने की थी। एक छोटे से शहर से शुरू हुआ यह ब्रांड आज दुनियाभर में अपनी पहचान बनाता जा रहा है। पीएनजी की वेबसाइट के अनुसार दुनियाभर में इनके 35 स्टोर हैं।

Back to top button