मध्यप्रदेश

रायसेन जिले की महिला पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण

भोपाल

राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली एवं अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 'She is a Changemaker' विषय पर रायसेन जिले की ग्राम पंचायतों की महिला जन-प्रतिनिधियों के लिये तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल में हो रहा है।

प्रशिक्षण में गेस्ट फैकल्टी बालकिशन व्यास द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था के बारे में बताया गया। आशीष चौबे संचार सलाहकार यूनिसेफ द्वारा संचार कौशल एवं सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग तथा सार्वजनिक स्तर पर बोलने की कला पर जानकारी दी गयी। व्ही.के. त्रिपाठी, उप संचालक पंचायत राज संचालनालय ने पंचायत दर्पण पोर्टल के बारे में बताया।

 

Back to top button