कंकाली तालाब के सामने से गुमटियां व सारथी चौक से हटेगा सब्जी बाजार
रायपुर
महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को जोन 4 के ब्राम्हणपारा वार्ड का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि कंकाली तालाब के सामने लगने वाली गुमटियां व सारथी चौक के पास बिना अनुमति के सब्जी बाजार लगने वाले को हटाए जाए। इसके साथ ही महापौर ने वार्ड निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे, जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, प्रभारी ईई पद्माकर श्रीवास, प्रभारी एई सर्वश्री दीपक देवांगन, डीके पैकरा, शेखर सिंह सहित सभबी जोन अधिकारी उपस्थित थे।
ढेबर ने निरीक्षण के दौरान कंकाली तालाब के सामने की गुमटियों को अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिये हैं ताकि नगरवासी कंकाली तालाब के सुन्दर एवं भव्य स्वरूप का सहजता से लाभ प्राप्त कर सकें। महापौर ने वार्ड के सारथी चौक के पास सडक पर लग रहे सब्जी बाजार को जनहित में जनसुविधा के लिए हटाने के निर्देश महापौर ने दिये। महापौर ने नागरिकों की मांग पर ब्राम्हणपारा एवं कंकाली पारा क्षेत्र में बंद स्ट्रीट लाईटों को सुधरवाकर वार्ड वासियों को समुचित प्रकाश व्यवस्था देना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। नागरिकों की मांग पर ढेबर ने जोन अधिकारियों को स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा कर प्रगतिरत अंडर ग्राउंड कैबलिंग कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पाईप लाईन के लीकेज को शीघ्र सुधरवाकर क्लोरीन युक्त पेयजल की टेल एन्ड तक आपूर्ति करने के निर्देश दिये।