मनोरंजन

विक्रांत सिंह राजपूत को वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन ने पांच फिल्मों के लिए किया साईन

मुंबई.
भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत को फिल्म निर्माता प्रदीप सिंह की कंपनी वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन ने अपनी आगामी पांच फिल्मों के लिए साइन किया है। प्रदीप सिंह ने बताया कि विक्रांत सिंह राजपूत विशुद्ध अभिनेता है और उनमें किरदार को जीवंत करने की भूख कोटि-कोटि भरी है। हाल के दिनों में उनके फैंस की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। विक्रांत सिंह राजपूत को बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक में दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। उम्मीद है कि हमारी पांचों फिल्म में भी विक्रांत सिंह राजपूत का जलवा कायम रहे और दर्शक उसे फिर से सर आंखों पर बिठा कर रखें।विक्रांत सिंह राजपूत के अंदर अभिनय की असीम क्षमताएं हैं। एक पेशेवर कलाकार होने के नाते हम दोनों को साथ काम करके बहुत मजा आने वाला है।

वही विक्रांत सिंह राजपूत ने वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन और प्रदीप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भोजपुरी और भोजपुरी फिल्मों के मेकर्स से जो मुझे प्यार और स्नेह मिल रहा है, वह मेरे फैंस और भोजपुरी के सभी दर्शकों के प्यार की वजह से है। इसलिए मैं अभी बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मैं अपने फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और अपने चाहने वाली ऑडियंस को निराश नहीं करूंगा और यह पांचों की पांचों फिल्में एक से एक बढ़कर होने वाली है जिसके बारे में निर्माता-निर्देशक आगे आने वाले दिनों में जानकारी साझा करेंगे। इसके पूर्व विक्रांत सिंह राजपूत, प्रदीप सिंह की फिल्म ये बंधन है प्यार का में काम कर चुके हैं।

Aakash

Back to top button