छत्तीसगढ़

उद्यमी व श्रमिक साथियों को विस अध्यक्ष ने दी विश्वकर्मा जयंती की बधाई

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेश के समस्त उद्यमियों एवं श्रमिक साथियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। महंत ने विश्वकर्मा जयंती पर अपने बधाई संदेश में कहा कि, समस्त उद्योग, श्रमिक जगत में सुख समृद्धि प्राप्त हो यही कामना करता हूँ। मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा की पूजा से जीवन में कभी भी सुख समृद्धि की कमी नहीं आती।

डॉ. महंत ने कहा कि, धार्मिक मान्यताओं अनुसार संसार की रचना ब्रह्मा जी ने की है और उसे सुंदर बनाने का काम भगवान विश्वकर्मा को दिया गया है यही वजह है कि भगवान विश्वकर्मा को संसार का सबसे पहला और बड़ा इंजीनियर कहा जाता है।

Back to top button