मध्यप्रदेश

अवेयरनेस कैम्पेन: ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीन की बारीकियां जानने मतदाता पहुँच रहे प्रदर्शन केंद्र

डिंडौरी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विकास मिश्रा के निर्देशानुसार अवेयरनेस कैम्पेन के तहत कलेक्टर कार्यालय परिसर में मतदाताओं ने प्रदर्शन के लिये रखी इव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन का अवलोकन कर बारीकियां समझीं तथा इनसे मतदान करने के तरीके जाने।

 अवेयरनेस कैम्पेन के तहत जिले के अन्य प्रदर्शन केंद्रों पर भी आम लोगों के अवलोकनार्थ इव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन रखा गया है। प्रदर्शन केंद्रों पर पहुँच रहे नागरिकों को यहाँ तैनात ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन के तकनीकी पहलू बताये जा रहे हैं तथा उनकी जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। प्रदर्शन केंद्रों में ईव्हीएम से डेमो वोट डालने की सुविधा भी दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बेलट यूनिट पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित डमी प्रतीक चिन्ह लगाये गये हैं। डेमो वोट डालकर मतदाता व्हीव्हीपेट मशीन की स्क्रीन पर देख रहे हैं कि जिसे उन्होंने वोट दिया उसी को गया है या नहीं। मतदान के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट डालें इसके लिये भी लोगों को प्रदर्शन केंद्रों पर प्रेरित किया जा रहा है।

Aakash

Back to top button