राजनीति
राजस्थान में CM फेस पर अटकलों को हवा क्यों देर रही है कांग्रेस- BJP, दुविधा या दांव
जयपुर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में 6 महीने से भी कम समय बचा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रमुख दल चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। दोनों ही दलों के खेमे में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री होने के बाद भी किसी ने आगामी चुनावों के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी में चुनाव से पहले सीएम घोषित करने की पंरपरा नहीं है। जबकि बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। सियासी जानकारों का कहना है कि दोनों ही दल सीएम फेस को लेकर अपनी सुविधा के अनुसार पत्ते खेल रही है।