उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ बोले- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद ‘लव जिहाद’ और ‘गौ तस्करी’ के खिलाफ होगी कार्रवाई

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘डबल इंजन' की सरकार बनने के बाद ‘लव जिहाद' और ‘गौ तस्करी' के नाम पर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की तरह कार्रवाई शुरू हो जाएगी। योगी ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए, समाज के लिए और जनता के लिए समस्या है। योगी ने कवर्धा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर कहा, ''छोटी सी गलती कितना नुकसान कर देती है। हमें सुनने को मिलता है कि यहां रामनवमी के जुलूस को सरकार प्रतिबंधित कर रही है। कितना दुख होता है कि ‘लव जिहाद' का विरोध करने वाले एक कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी जाती है ..उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन' की सरकार है। वहां ‘लव जिहाद' को पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, कानून बनाया गया है। धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। कोई अवैध रूप से धर्मांतरण नहीं कर सकता, करेगा तो खामियाजा भुगतना होगा।'' भाजपा के नेता राज्य और केंद्र में पार्टी की सरकार को ‘डबल इंजन' की सरकार कहते हैं।

मैं आपको कह सकता हूं कि यहां भी ‘डबल इंजन' की सरकार आने दीजिए: CM योगी
उन्होंने कहा, ''मैं आपको कह सकता हूं कि यहां भी ‘डबल इंजन' की सरकार आने दीजिए। ये जो लोग ‘लव जिहाद' के नाम पर, ‘गौ तस्करी' के नाम पर, खनन माफिया के नाम पर, वन माफिया के नाम पर अव्यवस्था एवं अराजकता पैदा करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की तरह ही यहां पर भी पूरी तरीके से कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। तब कोई समस्या नहीं होगी।'' योगी ने कहा, ''छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का मधुर संबंध है। उत्तर प्रदेश वासियों के लिए छत्तीसगढ़ ननिहाल जैसा है। यह राज्य भगवान राम का ननिहाल है, माता कौशल्या का मायका है। छत्तीसगढ़ के लोग अभिभूत होंगे ही जब अयोध्या में प्रभु राम 500 वर्षों के बाद अपने स्वयं के मंदिर में विराजमान हो रहे है।'' योगी ने कहा, ''कवर्धा हमारे लिए काशी जैसी पवित्र है और शरारतन यहां पर अकबर (मंत्री मोहम्मद अकबर जो यहां के विधायक हैं) जैसे व्यक्ति को बिठा दिया है। यह कांग्रेस की शरारत है कि काशी जैसी पवित्र नगरी में आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऐसे व्यक्ति को बिठाया गया है जिसको आपकी आस्था से मतलब नहीं है, आपके विकास से मतलब नहीं है और इसके संरक्षण में वे सभी तत्व फलते फूलते हैं जो लोग हमारी आस्था के प्रतीक, हमारे भगवा झंडा को रोकने का काम करते हैं .. आप सोचिये यदि यहां भाजपा की सरकार होती क्या उनका साहस होता।''

अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में बना था छत्तीसगढ़: CM योगी
उन्होंने राज्य में कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा, ''अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बना था। छत्तीसगढ़ को भाजपा की रमन सिंह की सरकार ने राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। लेकिन पांच वर्ष के भीतर कांग्रेस ने अपने संस्कारों के अनुरूप यहां के विकास को पूरी तरह बाधित कर दिया।'' योगी ने कहा, ''कांग्रेस देश के लिए समस्या है, समाज के लिए समस्या है, जनता के लिए समस्या है। देश के भीतर आतंकवाद कांग्रेस ने दिया, अलगाववाद कांग्रेस ने दिया, तुष्टिकरण की नीति कांग्रेस ने दी, नक्सलवाद कांग्रेस की देन है, भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन है और अराजकता कांग्रेस की देन है। जबकि भाजपा विकास, सुशासन और सुरक्षा को मानक बनाकर सरकार चलाने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत में हम इसका दर्शन कर सकते हैं।''

कांग्रेस राज्य में धोखा देने का काम कर रही: CM योगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में धोखा देने का काम कर रही है। उन्होंने राज्य में लोक सेवा आयोग में, शराब में और गोबर खरीद में घोटाला किया है। इससे पहले योगी ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में एक अन्य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘डबल इंजन' की सरकार है। वहां विकास सबका लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वहां सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के साथ कठोरता से निपटा जाता है। उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश में हमने ‘लव जिहाद' करने वालों को, धर्मांतरण करने वालों को, भ्रष्टाचारियों को, अराजकता फैलाने वालों को और जितने माफिया थे उनकी संपत्ति को लेकर गरीबों के लिए आवास बना डालें। वहां हमारा बुलडोजर पूरी तरीके से चलता है।'' छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तहत सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 20 सीटों में तथा दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

Back to top button