Home मनोरंजन थलापथी विजय के जन्मदिन पर रिलीज हुयी उनकी अंतिम फ़िल्म ‘जन नायकन’...

थलापथी विजय के जन्मदिन पर रिलीज हुयी उनकी अंतिम फ़िल्म ‘जन नायकन’ की पहली झलक

76
0
Jeevan Ayurveda

मुंबई,

 दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार थलापथी विजय के जन्मदिन पर उनकी अंतिम फ़िल्म ‘जन नायकन’ की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है। थलापथी विजय की अंतिम फिल्म जन नायकन के निर्देशक एच. विनोथ हैं, और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है। इस फिल्म की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है। 65 सेकंड की इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

Ad

टीज़र की शुरुआत विजय की आवाज़ से होती है, तुम लोग मेरे दिल में जिंदा रहोगे", और फिर दिखता है एक दमदार सीन: पुलिस वर्दी में थलापति विजय, हाथ में लाठी, बम-धमाके और धूल से भरे मैदान में चलते हुए। यह दृश्य शक्ति, शांति और असर तीनों का मेल है। इसके साथ जारी किया गया है एक नया जन्मदिन पोस्टर, जिसमें विजय चमड़े के तख़्त पर राजा की तरह बैठे हैं, हाथ में तलवार, पीछे धुआं और जंग का माहौल।

निर्माणकर्ता वेंकट के.नारायण के तहत केवीएन निर्माण संस्था फिल्म जन नायकन को एक शानदार विदाई समारोह बना रही है ,उस सितारे के लिए, जिसने दशकों तक करोड़ों दिलों पर राज किया। फ़िल्म जन नायकन 09 जनवरी 2026 को पोंगल उत्सव के मौके पर दुनिया भर में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here