Home ट्रेंडिंग सारण में पेड़ के टूटकर गिरने से एक महिला की दबकर मौत

सारण में पेड़ के टूटकर गिरने से एक महिला की दबकर मौत

44
0
Jeevan Ayurveda

सारण

बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना के समीप एक पेड़ के टूटकर गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गयी तथा एक युवक घायल हो गया।  पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की देर शाम को सैदपुर गांव निवासी दिलीप सिंह प्रतिदिन की तरह परसा बाजार स्थित दुकान बंदकर मोटरसाइकिल से हाजीपुर जा रहा था। उसके साथ में नयागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला भी थी। सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल जैसे ही दरियापुर थाना के समीप पहुंचा।

Ad

अचानक एक पेड़ टूटकर मोटरसाइकिल पर गिर गया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलावस्था में पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए नजदीकी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। प्रथामिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here