Home मध्य प्रदेश थाना मोहगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई- भारी मात्रा में गांजा जब्त, एक...

थाना मोहगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई- भारी मात्रा में गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

48
0
Jeevan Ayurveda

मंडला,

थाना मोहगांव पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए 17 किलो 464 ग्राम गांजा जब्त किया गया। दिनाँक 27-06-2025 को थाना मोहगाँव पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ग्राम चाबी में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखे हुए है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मोहगांव ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक विशेष टीम गठित की और दबिश के लिए रवाना किया।

Ad

दबिश के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर कार्रवाई की गई, जहां मुन्ना लाल यादव पिता माधव लाल यादव उम्र 49 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 04, ग्राम चाबी को अभिरक्षा में लेकर आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के ड्रम में रखे 11 पैकेट और टीन की पेटी में छिपाए गए 6 पैकेट कुल 17 पैकेट में रखा 17 किलो 464 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जप्त गांजे की बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग ₹2,95,680/- आंकी गई है। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत अपराध करना पाये जाने से थाना मोहगांव में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उल्लेखनिय है कि मंडला पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लिन स्वीप चलाया जा रहा है, जिसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव वेदराम हनोते के नेतृत्व में उनि. नन्दश्माम धुर्वे, जयराम सैयाम, गौरव तिवारी, वंदना शर्मा सउनि. जमुना पड़वार, प्रआर. मनोज मरकाम, चैनसिंह सैयाम, आर. हेमन्त मरावी, खेमसिंह, हीरा वरकड़े चालक आर. रेवा मरावी की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here