Home ट्रेंडिंग पटना में ‘वोट अधिकार यात्रा’ में सीएम हेमंत हुए शामिल

पटना में ‘वोट अधिकार यात्रा’ में सीएम हेमंत हुए शामिल

34
0
Jeevan Ayurveda

रांची/पटना

पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपने दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एनडीए की "वोट चोरी" की सच्चाई को जनता के सामने रखा है। सोरेन ने यह भी कहा कि जनता अब समझ गई है कि चुनाव आयोग किस तरह एक राजनीतिक दल की तरह काम कर रहा है। वोटर अधिकार यात्रा के पटना चरण में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और झारखंड के सीएम ने एकजुटता का संदेश दिया।

Ad

17 अगस्त से शुरू हुई थी यात्रा
गौरतलब है कि "वोटर अधिकार यात्रा" की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम के बियाडा ग्राउंड से हुई थी। लगभग 23 जिलों से गुजरते हुए यह यात्रा पटना में समापन तक पहुंची। यात्रा के दौरान तीन दिन का ब्रेक भी लिया गया।

पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। इसके बाद प्रियंका गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता यात्रा में शामिल हुए।

झामुमो ने बताया सोरेन की मौजूदगी का महत्व
यात्रा में शामिल होने से पहले झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि पटना में होने वाली इस विशाल रैली में हेमंत सोरेन की मौजूदगी बेहद अहम है।

उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ जो माहौल बना है, वह बताता है कि जनता अब लोकतंत्र और अधिकारों के लिए सजग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है कि किस तरह एजेंसियों और तंत्र का दुरुपयोग कर विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here