Home मध्य प्रदेश ग्वालियर: खुले में पेशाब करने से रोका तो ठेले वालों पर तानी...

ग्वालियर: खुले में पेशाब करने से रोका तो ठेले वालों पर तानी पिस्टल, पुलिस ने रसूखदार पर दर्ज किया मामला

26
0
Jeevan Ayurveda

ग्वालियर
 शहर में आए दिन विवाद और दबंगई की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला सिरोल थाना क्षेत्र का सामने आया। यहां एक अज्ञात आरोपी पर ठेले वाले परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने साथ हुई घटना की शिकायत लेकर मुंशी लाल पुत्र राम सिंह जाटव (38) थाने पहुंचे। पीड़ित फूटी कॉलोनी थाना सिरोल के पास रहता है। वह सचिन तेंदुलकर मार्ग पर अपने परिवार के साथ ठेला लगाकर गुजारा करता है। रात में उसके साथ ऐसी घटना हुई जिसकी उन्होंने सोचा भी नहीं था।

Ad

परिवार ने रोका तो हुआ आग बबूला
घटना 21 सितंबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। उसी समय एक इनोवा कार (क्रमांक एमपी 07 बीए 5474) से आरोपी वहां पहुंचा। वह ठेले के पास ही खुले में पेशाब करने लगा। जब फरियादी, उसकी पत्नी और बेटी ने इस पर आपत्ति जताई और रोकने का प्रयास किया। तब आरोपी आग-बबूला हो गया। उसने परिवार के साथ मां-बहन की गंदी गालियां दीं। फिर दबंगई दिखाते हुए कमर में लगी पिस्टल निकाल ली। आरोपी ने तकरीबन 20 मिनट तक पिस्टल लहराते हुए धमकाते हुए कहा कि तेरा ठेला बंद करवा दूंगा। आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज जारी रखी।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
जब आरोपी परिवार को धमका रहा था। तब फरियादी की बेटी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। सोमवार देर रात घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई। सिरोल थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है। कार को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सूत्रों की माने तो आरोपी रसूखदार भाजपा नेता है, जो दतिया जिले का रहने वाला है। वीडियो में अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। इसलिए जारी नहीं किया जा सकता है।

आपको बता दें कि ग्वालियर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जहां दबंग तत्व मामूली बात पर हथियार दिखाकर दहशत फैलाने से नहीं चूकते। हाल ही में कुछ नवयुवकों का भी बाइक पर कट्टा चलाते हुए रील वायरल हुई थी। जिनकी तलाश की जा रही है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here